Top Ad 728x90

APNI KHABAR

रविवार, 31 जुलाई 2016

बुलंदशहर में रोड होल्डअप कर 14वर्षीय बच्ची और उसकी माँ से गैंगरेप

बुलंदशहर में शुक्रवार रात रोड होल्डअप कर एक मां और बेटी से गैंगरेप का मामला सामने आया है| नोएडा से शाहजहांपुर जा रहे परिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-91 पर बंधक बनाकर वहशियों के समूह ने पहले लूटपाट की और फिर मां-बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार किया| 
15 लोग हिरासत में
शुक्रवार की रात यह परिवार नोएडा से यूपी के शाहजहांपुर जा रहा था| बुलंदशहर में घुसते ही, उनकी कार की  किसी धारदार चीज़ से टकराई| जैसे ही कार रुकी पांच आदमियों के झुंड ने परिवार को घेरकर बंधक बना लिया| वे उन्हें पास के खेत में घसीटकर ले गये जहाँ उनके साथ लूटपाट की गयी और माँ-बेटी की साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया|  जैसे तैसे अगली सुबह परिवार का एक सदस्य रस्सी खोलने में सफल रहा और  मामले की रिपोर्ट पुलिस थाने में की गयी| गौरतलब है कि यह हाईवे दिल्ली और कानपुर को जोड़ता है. घटनास्थल से महज़ 100 मीटर की दूरी पर एक पुलिस पोस्ट भी है| 
इस मामले में 15 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है| मुख्यारोपी की पहचान कर ली गयी है| आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमों को तैनात किया गया है| मामले में कोतवाली देहात थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है|

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Top Ad 728x90