Top Ad 728x90

APNI KHABAR

रविवार, 17 जुलाई 2016

बारिश के कारण चरमरायी व्यवस्थायें

आगरा में शनिवार रात से शुरू हुयी निरंतर बारिश ने नगर निगम के तमाम दावों की पोल खोलकर रख दी| शहर के विभिन्न हिस्सों में जलभराव हो जाने के कारण आवागमन में खासी दिक्कतें हुईं और जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया|
यही हाल मथुरा-गोवर्धन का भी रहा| जलभराव के कारण सड़कों पर जाम लगा रहा और यातायात व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गयी|

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Top Ad 728x90