Top Ad 728x90

APNI KHABAR

मंगलवार, 19 जुलाई 2016

जाँच में सही पायी दुराचारी "परमानंद" की सेक्स सीडी!

बाराबंकी के कथित बाबा का असली चेहरा सबके सामने आ चुका है|  निःसंतान महिलाओं को झाँसे में फंसाकर उनकी अस्मत से खेलने वाले पाखंडी बाबा को जिस सेक्स वीडियो ने बेनकाब किया, उसकी अय़्याशियां उजागर हुईं वो सीडी फोरेंसिक जांच में सही पाई गई है| इस रिपोर्ट के बाद पाखंडी परमानन्द तिवारी उर्फ हर्रई बाबा पर कानून का फंदा और कस सकता है| 
परमानंद के चेहरे से साधु का ये नकाब नहीं उतरता अगर उसका कंप्यूटर ख़राब नहीं हुआ होता और फिर उसमें से ये सेक्स क्लिप ना मिले होते| परमानंद ने लगभग 100 औरतों के एमएमएस बनाए| उसके आश्रम की लिफ्ट के अंदर तहखाना निकला|  परमानंद पर कई संगीन आरोप लगे हैं| पिछले 25 साल से ये अपने पाखंड की दुकान चला रहा था| पहले ये एक झोला छाप डॉक्टर था फिर इसने धीरे-धीरे लोगों को बेवकूफ बनाना शुरू किया|

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Top Ad 728x90