शुरुआत में बैकफुट पर दिख रही भाजपा अब आक्रामक तेवर अख्तियार करने लगी है। दयाशंकर की माँ और पत्नी द्वारा आक्रामक तेवर अख्तियार कर लेने और उन्हें सोशल मीडिया पर मिल रहे जनसमर्थन के बाद भाजपाइयों ने भी नारा दिया है - "बेटी के सम्मान में भाजपा मैदान में" और एलान कर दिया है कि बसपाइयों द्वारा दयाशंकर के परिजनों पर अभद्र टिप्पणी को भाजपाई बर्दाश्त नहीं करेंगे और इसके विरोध में सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
शनिवार, 23 जुलाई 2016
POLITICS
दयाशंकर प्रकरण: बैकफुट पर दिख रहे भाजपाई होने लगे आक्रामक- "बेटी के सम्मान में भाजपा मैदान में"का दिया नारा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें