मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के कारण भाजपा से निष्कासित दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह ने कहा है कि उनके परिवार को खतरा है| दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाती सिंह का कहना है कि बसपा कार्यकर्ताओं ने कल प्रदर्शन के दौरान उनके परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणियों का प्रयोग किया| स्वाति सिंह ने मायावती से पूछा है कि उनके पति ने गलती की है तो कानून उन्हें सजा देगा लेकिन जो उनके परिवार और उनकी बेटियों को लेकर जो भद्दी टिप्पणियां की जा रही हैं, उनका जवाब कौन देगा? स्वाति ने कहा कि उनकी बेटी के खिलाफ बसपा नेताओं की अभद्र भाषा से वह और 12 साल की उनकी बेटी डरी हुई है| अपने बयान में स्वाति ने बसपा नेता नसीमुद्दीन के बयान का भी जिक्र किया| स्वाति ने कहा कि इतना ही है तो मायावती, सतीश मिश्रा और बाकी नेता बताएं कि मैं अपनी बेटी को कहां पेश करूं। क्या सलूक करना चाहते हैं? बता दें, हम तैयार हैं|
शुक्रवार, 22 जुलाई 2016
POLITICS
बेटी पर अभद्र टिप्पणियों से आहत दयाशंकर सिंह की पत्नी बोलीं- "मायावती, सतीश मिश्रा और अन्य बतायें कहाँ पेश करूँ अपनी बेटी"!
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें