Top Ad 728x90

APNI KHABAR

बुधवार, 27 जुलाई 2016

रियो आलंपिक में पदक की "लॉन्ग जंप" के लिए आज रवाना होगा आगरा का अंकित

बाह के लॉन्ग जंपर अंकित शर्मा रियो ओलंपिक 2016 में लंबी कूद लगाकर देश व शहर का मान बढ़ाने के लिए आज बैंगलोर से रवाना होंगे| उन्होंने कजाकिस्तान में 8.17 मीटर की छलांग लगाकर रियो ओलंपिक में पुरुष वर्ग में जगह बनायी थी| वे ओलंपिक में भारत की दावेदारी पेश करेंगे| 
इससे पहले अंकित शर्मा नेशनल गेम्स में कई रिकॉर्ड बना चुके हैं, थाईलैंड में एशियन ग्रांड प्रिक्स में रजत पदक जीत चुके हैं| अंकित को भरोसा है कि वे ओलंपिक में पदक जीत देश का मान ज़रूर बढ़ाएंगे|

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Top Ad 728x90