Top Ad 728x90

APNI KHABAR

सोमवार, 1 अगस्त 2016

एक मिनट में तेरह गालियाँ देने वाले सपाई मंत्री की होगी सीएम के सामने पेशी !

उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि और चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह पर कुशीनगर में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, उमेश पटेल को धारा प्रवाह गाली देने का आरोप है| राधेश्याम सिंह ने कुशीनगर के अपर मुख्य अधिकारी को कथित तौर पर एक मिनट में 13 बार गाली देकर रिकार्ड बनाया है| कहा जाता है कि मंत्री अपने चहेते को काम न देने पर बहुत भड़के थे| मंत्री जी की गाली और धमकी से सहमे अपर मुख्य अधिकारी मोबाइल बंद करने के बाद लापता हैं|
मीडिया ख़बरों के अनुसार मंत्री द्वारा गाली दिए जाने का कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सरकार की खासी किरकिरी होने से नाराज सीएम अखिलेश यादव के सामने अब  राधेश्याम सिंह की पेशी होनी है| राधेश्याम सिंह को अखिलेश मंत्रिमंडल के छठे विस्तार में बीते वर्ष ही राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी|
इस मामले में कुशीनगर के एसपी दीपक कुमार भट्ट का कहना है कि मंत्री राधेश्याम सिंह के कुशीनगर जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी उमेश पटेल को गाली और धमकी देने के मामले में शिकायत का इंतजार है| भट्ट ने कहा कि अगर कोई शिकायत मिलेगी तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी|

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Top Ad 728x90