Top Ad 728x90

APNI KHABAR

मंगलवार, 16 अगस्त 2016

मथुरा:बदमाशों से मुठभेड़ के बाद पुलिस ने अपहृत बच्चा कराया मुक्त-बदमाश धरे

मथुरा नगर कोतवाली क्षेत्र आजाद नगर में दो दिन पहले स्कूल से लौटते वक्त दिन दहाड़े किडनैप किए गए चार साल के बच्चे को पुलिस ने बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया है| पुलिस और एसटीएफ की टीम ने मथुरा हाईवे थाना क्षेत्र शिवाशा प्लाजा से बदमाशों से मुठभेड के बाद बच्चे को बरामद किया| अपहरणकर्ताओं ने बच्चे के परिजनों से बीस लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी|
मुखबरी की सूचना पर पुलिस और एसटीएफ की टीम ने शिवाशा प्लाजा को चार ओर से घेर लिया| अपहरणकर्ताओं ने पुलिस की टीम पर फायरिंग की और जवाबी कार्रवाही में पुलिस की गोली लगने से एक अपहरणकर्ता घायल हो गया| पुलिस ने मौके से दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया|
शहर के सौंख रोड स्थित आजाद नगर से शुक्रवार की दोपहर स्कूटी सवार दो बदमाश अभिषेक यादव के पुत्र अंश यादव का तब अपहरण कर ले गए जब वह अपने तहेरे भाई पांच वर्षीय जय यादव के साथ स्कूल से लौट रहा था। दिन दहाड़े हुए बच्चे के अपहरण के बाद लोगों ने सौंख रोड पर जाम लगा कर हंगामा किया था। पिता ने कृष्णा नगर पुलिस चौकी में दो बदमाशों के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वारदात गली के नुक्कड़ पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। बच्चे को बरामद करने के लिए आगरा व नोएडा एसटीएफ सहित पांच टीमों को लगाया गया। बदमाशों ने वारदात की शाम को ही बच्चे के पिता की मोबाइल पर फिरौती के लिए फोन किया था। पिता का नम्बर बदमाशों ने बच्चे के स्कूल आई कार्ड से लिया था।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Top Ad 728x90