Top Ad 728x90

APNI KHABAR

मंगलवार, 30 अगस्त 2016

मामूली बात पर आपस में भिड़े दो सम्प्रदाय के लोग!

ताजगंज की असद गली में सोमवार को मामूली कहासुनी के बाद दो संप्रदाय के लोग के बीच जमकर पथराव हुआ। टकराव की सूचना पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर दौड़ पड़े। पथराव में महिला समेत चार लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है।
ताजमहल के पूर्वी गेट के पास असद गली निवासी इमरान के घर के बराबर में परचून की दुकान है। सोमवार दोपहर 11.45 बजे संजय नगर निवासी भूरा, गोपाल समेत तीन युवकों ने असद गली में परचून की दुकान से सिगरेट खरीदी। कथित तौर पर तीनों इमरान के घर के सामने खड़े होकर पीने लगे। इमरान पक्ष ने युवकों से घर के सामने धूमपान करने से मना किया। इसे लेकर कहासुनी और मारपीट हो गई। इसके बाद दोनों संप्रदाय के लोग आमने-सामने आ गए। उन्होंने एक दूसरे पर जमकर पथराव शुरू कर दिया। इससे बस्ती में अफरातफरी और भगदड़ मच गई। ताज का पूर्वी गेट पास होने के कारण वहां से गुजरते पर्यटकों में भी दहशत फैल गई।
पुलिस कंट्रोल रूम को सांप्रदायिक टकराव की सूचना देने पर एडीएम सिटी धर्मेद्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट तथा एसपी सिटी सुशील घुले समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस को देख पथराव करते दोनों पक्ष के लोग भाग खड़े हुए।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Top Ad 728x90