Top Ad 728x90

APNI KHABAR

गुरुवार, 4 अगस्त 2016

राज्यसभा से जीएसटी को ग्रीन सिग्नल

राज्य सभा ने जीएसटी यानी वस्तु एवं सेवा कर बिल के लिए लाए गए संविधान संशोधन बिल को पास कर दिया है| बिल के समर्थन में 197 वोट पड़े जबकि बिल का विरोध कर रही तमिलनाडु की पार्टी एआईएडीएमके के 35 सांसदों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया और सदन का बहिष्कार किया| 
हालाँकि जीएसटी लागू होने में अभी कई प्रक्रियाओं को पूरा करना बाकी है और ऐसे में इसके जल्द लागू होने की उम्मीदें कम ही हैं| सरकार अगले वर्ष तक इसे लागू करना चाहती है| इसके लागू होने के बाद तमाम २० अप्रत्यक्ष करों को समाप्त कर दिया जाएगा और देश भर के सभी राज्यों में वस्तुओं एवँ सेवाओं के लिए एकसमान दर लागू हो जाएगी| फिलहाल पेट्रो पदार्थ, एल्कोहोल को इससे अलग रखा गया है और राज्य इनपर अपने अनुसार टैक्स लेंगे|

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Top Ad 728x90