Top Ad 728x90

APNI KHABAR

सोमवार, 29 अगस्त 2016

RIO Olympics के धुरंधरों को मास्टर ब्लास्टर ने किया सम्मानित

रियो ओलंपिक में भारत का नाम रोशन करने वाली ओलंपियन को आज सचिन तेंदुलकर ने सम्मानित किया। हैदराबाद में हुए सम्मान समारोह में सचिन ने पहलवान साक्षी मलिक, बैंडमिंटन क्वीन पीवी सिंधु और जिमनास्ट दीपा कर्माकर को सम्मानिक किया। इस दौरान पीवी सिंधु के कोच पुलेला गोपीचंद भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि हम आज तक सेव द गर्ल चाइल्ड का नारा देते रहे, लेकिन रियो में हम सेव्ड बाइ गर्ल चाइल्ड हुए। 
तेंदुलकर रियो ओलंपिक में भारतीय टीम के सद्भावना दूत थे, उन्होंने यहां गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में आयोजित एक कार्यक्रम में कारों की चाबियां इन खिलाड़ियों को सौंपी। मुख्य कोच गोपीचंद के मार्गदर्शन में सिंधु ने रजत पदक जीता था, जिससे वह ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी थी। पहलवान साक्षी ने महिलाओं की फ्रीस्टाइल 58 किग्रा स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया था। दीपा काफी करीब से पदक से चूक गयी थी, वह अपनी वाल्ट स्पर्धा में चौथे स्थान पर रही थीं। 

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Top Ad 728x90