बेहद रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने नेहरा-बुमराह की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड को पटखनी दे सीरीज में खुद को बनाए रखा है| १४४ के टारगेट का पीछा करते हुए मैदान पर उतरी इंग्लैंड की टीम कुछ ख़ास मुश्किलों में नज़र नहीं आई किन्तु अंतिम पाँच ओवरों में नेहरा-बुमराह की जोड़ी ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को न केवल रन बनाने से रोका बल्कि विकेट भी चटका दिए| अंतिम ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए ८ रनों की दरकार थी किन्तु बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र २ रन ही दिए और भारत ने मुकाबला ५ रनों से जीत लिया|
इससे पहले भारत की ओर से बल्लेबाजी में के.एल.राहुल ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा| बुमराह को शानदार गेंबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया|

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें