Top Ad 728x90

APNI KHABAR

मंगलवार, 21 मार्च 2017

Agra:रिश्ते कलंकित,चाँदी कारोबारी हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा...

पुलिस ने तीस घंटे के अंदर चांदी कारोबारी हत्याकांड का खुलासा कर दिया। गिरफ्त में मृतक का भाई ही है जिसने प्रॉपर्टी की खातिर अपने भाई की हत्या करवा दी।
इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने कई टीमें गठित की थी। पुलिस ने राम कुमार अग्रवाल के भाई सोनू, उसके दो दोस्तों को पकड़ा। उनसे पूछताछ के बाद हत्या करने वाले फिरोजाबाद के दो शूटरों को भी अरेस्ट कर लिया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि राम कुमार अग्रवाल का भाई सोनू भी कारोबारी है। वह सटटा खेलता था, उसे सटटे में घाटा हो गया, उसे सटोरियों के रुपये वापस करने थे। उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने भाई राम कुमार अग्रवाल की प्रॉपर्टी कब्जाने के लिए फिरोजाबाद के शार्प शूटरों को सुपारी दी। उन्होंने राम कुमार अग्रवाल की हत्या कर दी। सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Top Ad 728x90