Top Ad 728x90

APNI KHABAR

शनिवार, 18 मार्च 2017

ताजनगरी में धमाके,एजेंसियां जाँच में जुटीं!

प्रतीकात्मक तस्वीर(File Photo)
शुक्रवार की रात आगरा कैंट स्टेशन के पास रेल ट्रैक पर कथित रूप से आतंकी धमकी भरा पत्र मिलने की खबर से सुरक्षा एजेंसियो में खलबली मच गयी थी। अब कुछ ही घंटे बाद सुबह कैंट स्टेशन के पास दो धमाकों ने सुरक्षा एजेंसियो के होश उड़ा कर रख दिये।

सुबह कैंट स्टेशन के आउटर में एक के बाद एक दो धमाके की आवाज सुनाई दी। दूर दूर तक सुनाई दी आवाज से कैंट स्टेशन पर यात्रियों में भी भगदड़ मच गयी। सुचना पर आरपीएफ कमेंडेन्ट, एसपी जीआरपी, एसएसपी आगरा बम निरोधक दस्ते और फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पता चला है कि धमाका स्टेशन के प्लैटफार्म न. 5 के पास आउटर के सहारे पटरी के पास से हुआ है।

वहीं, दूसरा धमाका पास में ही सराय ख्वाजा में हुआ। धमाकों में किसी प्रकार के जान-माल की हानि की कोई खबर फ़िलहाल नहीं है।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Top Ad 728x90