Top Ad 728x90

APNI KHABAR

मंगलवार, 14 मार्च 2017

हार के बाद ईवीएम पर निशाना, BSP-SP-Congress के मिलने लगे सुर !

प्रतीकात्मक तस्वीर(File Photo)



उत्तर प्रदेश चुनाव नतीजों के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती की ओर से ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद अखिलेश यादव ने भी इस सन्दर्भ में जांच की आवश्यकता बतायी थी । इसके बाद अब कांग्रेस पार्टी भी इस बहस में कूद पड़ी है। दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा है कि एमसीडी चुनाव, ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर के जरिए कराए जाए। दिल्ली में जल्द ही एमसीडी चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में कांग्रेस नेता अजय माकन ने ट्वीट कर कहा कि कई लोग ईवीएम से होने वाले चुनाव पर सवाल उठा रहे हैं, ऐसे में अरविंद केजरीवाल से अपील है कि वो निष्पक्ष और निर्विवाद चुनाव के लिए बैलेट पेपर के जरिए चुनाव कराएं।

क्या कहा था मायावती ने?

चुनाव में शर्मनाक हार के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस कर ईवीएम पर ही सवाल उठा दिया था। मयावाती ने कहा कि मुसलमानों का वोट भाजपा को किसी कीमत पर नहीं मिल सकता, ऐसे में ईवीएम के साथ वोटिंग में जरूर कोई न कोई धांधली हुई है। मायावती ने ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से वोट मतदान करवाने की प्रक्रिया को ज्यादा कारगर और भरोसेमंद बताया।

क्या कहा था अखिलेश यादव ने?
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मायावती द्वारा ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगाए जाने पर कहा कि अगर ईवीएम पर सवाल उठा है तो सरकार को सोचना चाहिए। मैं भी बूथ की समीक्षा करूंगा। मगर अगर सवाल उठे हैं तो सरकार को जांच करा लेनी चाहिए।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Top Ad 728x90