Top Ad 728x90

APNI KHABAR

बुधवार, 22 मार्च 2017

योगी राज में मनचलों की आयी शामत,Police in Action,एंटी रोमियो दल गठन की बात पहले ही कह चुकी थी बीजेपी

योगी राज आते ही उत्तरप्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली भी बदली बदली नज़र आने लगी है| कई शहरों में विभिन्न स्थानों पर पर पुलिस ने सड़कछाप मनचलों की धरपकड़ शुरू कर दी| केवल यही नहीं सार्वजनिक स्थलों की निगरानी भी शुरू कर दी गयी है| लड़के-लड़कियों को पुलिसकर्मी सही-गलत समझाते नज़र आने लगे हैं| हालांकि कुछ जगह इसके विरोध में यह भी कहा जा रहा है कि नाहक ही कई जगह युवक-युवतियों को केवल परेशान करने से उद्देश्य से भी पकड़ा गया और डराया गया|
लेकिन जो भी है, सरकार बदलते ही पुलिस इन एक्शन दिखने लगी है|

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Top Ad 728x90