Top Ad 728x90

APNI KHABAR

गुरुवार, 6 अप्रैल 2017

अपराधी बेखौफ,एसओजी के सिपाही की गोली मारकर हत्या

बदमाशों ने घेरा, गोली मारी और हो गए फरार

अपराधी बेखौफ हैं-बेलगाम हैं और इसका प्रमाण इस बात से भी मिलता है कि बुधवार को अपराधियों ने एसओजी के एक सिपाही की गोली मार कर हत्या कर दी। शमसाबाद थाना पर तैनात सिपाही अजय यादव की थाना से बमुश्किल 500 मीटर दूरी पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार हमलावर उनकी पिस्टल भी लूट ले गए। जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर गश्त के दौरान सिपाही अजय गश्त पर निकले थे जहाँ बाइकसवार तीन बदमाशों से उनकी मुठभेड़ हो गयी| बदमाशों ने अजय के सीने में गोली मार उनकी हत्या कर दी और फरार हो गए|
Add caption
अजय यादव 2005 बैच के सिपाही थे। मूल रूप से मैनपुरी के किशनी के चांदा गांव के रहने वाले थे। उनके भाई दिनेश यादव भी सिपाही हैं। वह कन्नौज में तैनात हैं। पिता की मृत्यु हो चुकी है। वह सेना में सूबेदार रहे थे।अजय यादव एक साल पहले तक आगरा शहर के थानों में तैनात रहे। क्राइम ब्रांच में भी काम किया। कई बड़ी घटनाओं के खुलासे में अहम रोल रहा। इसके लिए  उन्हें एसएसपी ने पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया था। उनका एक साल पहले ही शमसाबाद तबादला हुआ था। उनका परिवार आगरा में इंफ्रैट्र्ी पुलिस चौकी के पास रहता है। उनकी हत्या का पता चलते ही पत्नी शगुन का रो रोकर बुरा हाल हो गया। उनका एक बेटा है।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Top Ad 728x90