Top Ad 728x90

APNI KHABAR

रविवार, 25 फ़रवरी 2018

थाने से पीड़ित को भगाने पर एसएसपी ने लिया एक्शन, इंस्पेक्टर सहित चार हटाये

स्पष्ट संदेश दिया कि ड्यूटी में शिथिलता नहीं कि जाएगी बर्दाश्त

News: Hindustan(Agra Edition)
एसएसपी आगरा अमित पाठक ने शनिवार को ड्यूटी में लापरवाही बरतने और जनता सँग सहयोग न करने वाले पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया। शाहगंज थाने से बिना शिकायत लिए वापस लौटाए गए एक लहूलुहान पीड़ित ने अपनी व्यथा एसएसपी को सुनाई तो बिना देर किए एसएसपी उस पीड़ित को अपने साथ ले शाहगंज थाने पहुंच गए और शिनाख्त परेड करवा आरोपी पुलिसकर्मियों की पहचान करवा तत्काल प्रभाव से इंस्पेक्टर, एसएसआई, और दो मुंशियों को लाइनहाज़िर कर दिया।



0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Top Ad 728x90