मंगलवार, 1 जनवरी 2019
by Apni Khabar
2:05:00 pm
22 अक्टूबर, 1937 में अफगानिस्तान के काबुल में जन्मे बेहतरीन अभिनेता और लेखक कादर खान का निधन हो गया है। वह 81 वर्ष के थे। कादर खान लंबे समय से बीमार चल रहे थे और कनाडा के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। सांस लेने में समस्या होने पर डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा था। उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और 1970-80 के दशक के जाने माने स्क्रीनराइटर भी रहे|
कादर खान के बेटे सरफराज ने पीटीआई को बताया, 'मेरे डैड हमें छोड़कर चले गए हैं। कनाडा के टाइम के मुताबिक 31 दिसंबर शाम छह बजे उनका निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वे दोपहर को कोमा में चले गए थे। वे 16-17 हफ्ते से अस्पताल में थे। उनका अंतिम संस्कार कनाडा में ही किया जाएगा। हमारा पूरा परिवार यहीं पर है और हम यहां लंबे समय से रह रहे हैं। हम सबकी दुआओं के लिए उनका शुक्रिया अदा करते हैं।'
सदस्यता लें
संदेश (Atom)