Top Ad 728x90

APNI KHABAR

बुधवार, 30 अक्टूबर 2019

पुलिस हिरासत में आग की लपटों में घिरा डीजल-मोबाइल चोरी का आरोपी

by
आगरा: छलेसर पुलिस चौकी में एक युवक ने खुद पर डीजल उड़ेल आग लगा ली| युवक को ट्रक से डीजल चुराने एवँ ट्रक ड्राईवर के सामान को चोरी करने के प्रयास में पकड़ा गया था|
घटनाक्रम के मुताबिक़ दक्षिण फिरोजाबाद निवासी जफ़र नामक यह युवक अपने साथियों संग बाइक पर छलेसर स्थित एक ढाबे पर पहुँचा जहाँ औरैया निवासी ट्रक चालाक बाबू सिंह अपना ट्रक खड़ा कर सो रहा था| जफ़र ने अपने साथियों संग मिलकर पहले ट्रक से डीजल चुराया और फिर केबिन में चढ़कर ट्रक चालक का सामान चुराने का प्रयास किया किन्तु ट्रक चालक बाबू सिंह नींद से जाग गया और उसने जफ़र को पकड़ चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया, जबकि जफ़र के साथी भाग गये| सुबह करीब साढ़े नौ बजे जफ़र ने पुलिसकर्मियों से शौचालय जाने की बात कही जिसपर उसे शौचालय का रास्ता बता जाने के लिए कह दिया गया| कहा जा रहा है कि शौच के लिए जाते समय जफर ने वहीँ नजदीक ही रखी डीजल की कैन से खुद पर डीजल उड़ेल लिया एवँ शौचालय में रखी माचिस से खुद को आग लगा ली|
इस घटनाक्रम के साथ ही चौकी में हडकंप मच गया| आनन-फानन में युवक को यमुनापार स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया, और उसके बाद हालत बिगड़ने पर दिल्ली रेफर कर दिया गया|

कटघरे में पुलिस 
ट्रक चालक बाबू सिंह, जिसकी शिकायत पर जफ़र को पकड़ा गया, ने यह कहकर पुलिस को पुलिस को मुश्किल में डाल दिया कि सुबह चार बजे की घटना की तहरीर पुलिस ने उससे काफी बाद में ली| ऐसे में सवाल यह कि बिना तहरीर युवक को चौकी में क्यूँ रखा गया? तहरीर लेने में इतनी देर क्यूँ की गयी, क्या मंशा थी इसके पीछे? 
मीडिया ख़बरों के मुताबिक़ चौकी पुलिस ने मामले की जानकारी अपने अधिकारियों को देने में भी खासी देर की|

जाँच करेंगे सीओ
एसएसपी बबलू कुमार ने मामले की जाँच सीओ एत्मादपुर को सौंपी है| 

रविवार, 27 अक्टूबर 2019

लड़के हमेशा गलत नहीं होते ! सोशल मीडिया ने चार साल पहले युवक को घोषित कर दिया था खलनायक, अब मिला न्याय-कोर्ट ने किया आरोपों से बरी

by
लगभग चार साल पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा जसलीन कौर से छेड़छाड़ और अभद्र टिप्पणी करने के आरोपी 30 वर्षीय सर्वजीत सिंह को दिल्ली की एक अदालत ने बरी कर दिया है। 
2015 में छात्रा ने फेसबुक पोस्ट लिखकर सर्वजीत सिंह पर गंदे इशारे और अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया था।  इसके बाद पुलिस ने सिंह को गिरफ्तार किया था। छात्रा के आरोप था आरोपी ने तिलक नगर में एक ट्रैफिक जाम में इस घटना को अंजाम दिया। 

फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने कही यह बात

सिंह को बरी करते हुए मेट्रोपोलिटन मैजिस्ट्रेट सोनम गुप्ता ने कहा कि अभियोजन पक्ष की एकमात्र गवाही पर सजा सुनाई जा सकती है, लेकिन इस मामले में शिकायतकर्ता ने अपने बयान बदले हैं। उसे देखते हुए गवाही को भरोसेमंद नहीं माना जा सकता।
घटना के बाद चली गई थी सिंह की नौकरी
सिंह ने कहा कि उस घटना के बाद नौकरी चली गई। हर कोई मुझे आरोपी की नजर से देखता था। हर कोई मेरा चेहरा पहचानने लग गया था। मेरी गिरफ्तारी के बाद मेरे पिता को दिल का दौरा पड़ा। ये साल मेरे लिए बहुत मुश्किल रहे हैं। जब जज ने यह फैसला पढ़ा तो मैं रो पड़ा। 
ये था मामला
23 अगस्त, 2015 को दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज की छात्रा और AAP सदस्य जसलीन कौर ने ट्रैफिक सिग्नल पर सिंह की एक तस्वीर पोस्ट की थी और दावा किया था कि सिंह ने उन पर अश्लील टिप्पणी करने के साथ-साथ फ़ोटों न क्लिक करने की धमकी दी थी।
कौर का यह फेसबुक पोस्ट कुछ ही घंटों के भीतर वायरल हो गया। हालाँकि, सर्वजीत सिंह ने कौर की फ़ोटो पर वायरल पोस्ट में ख़ुद की पहचान बताने वाली टिप्पणी की थी और कहा था कि वह निर्दोष है क्योंकि धमकी देने वाली ख़ुद जसलीन थी जिसने उसे तब धमकी दी थी जब उसने ट्रैफिक सिग्नल को पार करने के लिए जसलीन के निर्देशों का पालन करने से इनकार कर दिया था।
इस मामले में सिंह को जल्द ही पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया। इस मामले को एक उदाहरण के तौर पर यह कहकर ख़ूब उछाला गया कि दिल्ली की लड़कियों को हर दिन कितनी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जसलीन के इस कारनामे पर सेलिब्रिटी और राजनेताओं ने एक बहादुर युवा महिला के रूप में उन्हें ख़ूब बधाइयाँ दी। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी जसलीन की सराहना की थी।
 




अस्‍थाई पटाखा बाजार लगी आग, हुआ बड़ा नुकसान, लगभग दर्जन भर दुकानें और वाहन हुए ख़ाक

by
आगरा: खुले मैदान में लगवाई गईं आतिशबाजी की दुकानें देखते ही देखते पल भर में स्‍वाहा हो गईं। एक पटाखे की चिंगारी ने बड़ा हादसा करवा दिया| धमाके दूर तक सुनाई दिए। दुकानदारों को इतना भी मौका नहीं मिला कि वे गल्‍ले में रखे रुपये भी बाहर निकाल पाएंं। अपनी जान की परवाह करते हुए लोग अपने वाहन भी छोड़ गए। बाजार के दुकानदारों और ग्राहकों के दोपहिया वाहन भी आग की चपेट में आकर जल गए। लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है। फायर बिग्रेड जब तक पहुंची, तब तक सब खत्‍म हो चुका था। गनीमत रही इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई। दुकानदारों की इस आर्थिक चोट के बाद हालत खराब है।

लाखों दीपों से जगमग हुयी अयोध्या नगरी, विश्व रिकॉर्ड भी बना

by
अयोध्या में दीपोत्सव के तहत एक नया वर्ल्ड रेकॉर्ड बन गया है। अयोध्या में 5 लाख 51 हजार दीप जलाए गए, जिनमें से राम की पैड़ी पर ही अकेले 4 लाख 10 हजार दीये जलाए गए। पिछली बार 3 लाख 21 हजार दिये जलाए गए थे। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स की टीम ने अयोध्या पर रेकॉर्ड दियों के जलाए जाने घोषणा की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस वर्ल्ड रेकॉर्ड के लिए अयोध्या के सभी लोगों और संत समाज को बधाई दी|
दीपोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे सीएम योगी ने सबसे पहले राम, सीता और लक्ष्मण के अयोध्या आगमन पर तिलक लगाकर उनका स्वागत किया एवं आरती के साथ सीता-राम की अगवानी की। 

Top Ad 728x90