Top Ad 728x90

APNI KHABAR

मंगलवार, 31 मार्च 2020

Coronavirus: तब्लीगी जमात कनेक्शन पर आगरा में चला ऑपरेशन क्लीन, 89 संदिग्ध किये आइसोलेट

89 में से 28 लोग निजामुद्दीन से लौटे हैं

निजामुददीन इलाके में तबलीगी जमात में शामिल लोगों की मौत और बड़े पैमाने पर संदिग्ध पाए जाने के उप्र शासन सक्रिय हुआ। शासन से मिले निर्देशों के बाद स्थानीय स्तर पर पुलिस प्रशासन ने जांच शुरू की और मुस्लिम बस्तियों में ऑपरेशन क्लीन शुरू किया। शाम सात बजे तक कुल 89 संदिग्ध केस सामने आए हैं। इनमें से 13 जमाती दिल्ली से आए हैं। 13 मध्यप्रदेश, राजस्थान तथा अन्य राज्यों के हैं। प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जमात से लौटे लोगों के अलावा उनके संपर्क में आए लोगों की कुल संख्‍या 89 हो चुकी है। इन्‍हें इंस्‍टीट्यूशनल क्‍वारंटाइन किया जा रहा है। 89 में से 28 लोग वे हैं, जो निजामुद्दीन से लौटे हैं, उनकी विशेष रूप से जांच की जा रही है।
-
(खबर: दैनिक जागरण)

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Top Ad 728x90