Top Ad 728x90

APNI KHABAR

शनिवार, 14 मार्च 2020

आगरा स्मार्ट सिटी रैंकिंग में इस बार पहले स्थान पर

पिछले माह जारी रैंकिंग में आगरा 12 नंबर पर था

स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में देश में आगरा पहले पायदान पर पहुंच गया है। पिछले माह जारी रैंकिंग में आगरा 12 नंबर पर था। यह पहला मौका है जब देश में आगरा पहले नंबर पहुंचा है। शहरी विकास मंत्रालय द्वारा स्‍मार्ट सिटी योजना के कार्यों को लागू करना, फंड स्‍थानांतरण और फंड का प्रयोग श्रेणियों में रैंकिंग की गई थी। इन तीनों रैकिंग में आगरा क्रमश: 41.99, 11.18 और 14 कुल 73.1 अंक प्राप्‍त कर नंबर वन पर रहा है। जबकि अहमदाबाद कुुुल 67.62 अंक के साथ दूसरे नंबर, कानपुर कुुुल 65. 98 अंक के साथ तीसरे, चौथे पर इंदौर कुुुल 60. 63 अंकों के साथ रहा। आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत प्रतिवर्ष 100 स्मार्ट सिटी द्वारा किये गए कार्यों के प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग प्रदान की जाती है।

रैंकिंग के मापदंड

स्मार्ट सिटीज की रैंकिंग के लिए मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स ने 100 अंक निर्धारित किये जाते हैं। इसमें प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन के 2 अंक, कम्यूलेटिव वैल्यू ऑफ वर्क्स इश्यूड के 4 अंक, वर्क्स कंपलीट के 6, टेंडर इश्यूड के 8, वर्क ऑर्डर अंडर एससीएमएलपी के 16 अंक, वर्क कंपलीटिड अंडर एससीएमएलपी के 24, ट्रांसफर ऑफ फंड्स टू एसपीवी अकाउंट के 14, यूटिलाइजेशन ऑफ फंड्स बाय एसपीवी के 14, नंबर ऑफ स्मार्ट सिटी एडवायजरी फोरम के 6 और नंबर ऑफ टाइम कंपलेंट यूसी के 6 अंक निर्धारित किए गए हैं।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Top Ad 728x90