रविवार, 5 अप्रैल 2020
शनिवार, 4 अप्रैल 2020
by Apni Khabar
12:01:00 pm
शनिवार को आगरा के डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार जिले में कुल 25 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ प्रशासनिक आंकड़ों में आगरा में मरीजों की संख्या अभी 45 हो गयी है(प्रशासन ने नामनेर स्थित अस्पताल वाले डॉक्टर और उनके बेटे को आगरा के आंकड़ों में शामिल नहीं किया है)।
तब्लीगी मरकज से जुड़े जमातियों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, दोगुने से ज्यादा संक्रमित एक ही दिन में ही बढ़े हैं। जो नए 25 केस सामने आए हैं, वे तब्लीगी मरकज से भाग लेकर लौटे या उनके संपर्क में आए लोग बताये जा रहे हैं। इन सभी को क्वारंटाइन किया गया है। वर्तमान में आगरा में जमात के सदस्यों की संख्या 112 है। सभी को अलग-अलग क्षेत्रों में क्वारंटीन किया गया है।
इतनी तेजी से एक ही दिन में जमातियों के कोरोना संक्रमित निकलने पर प्रशासन सक्रिय है और उन बस्तियों तथा मोहल्लों में अनाउंसमेंट कराया जा रहा है जहाँ से इन लोगों को निकालकर अलग किया गया था। लोगों से घरों से कतई बाहर न निकलने की अपील की जा रही है।
अब तक देशभर में कोरोना के २६५० मामले हो गए हैं|
अब तक देशभर में कोरोना के २६५० मामले हो गए हैं|
शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020
by Apni Khabar
12:02:00 pm
दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज से लौटकर आगरा आए 28 जमाती में से 6 कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इस रिपोर्ट के आने के बाद से प्रशासन की परेशानी और बढ़ गई है। आगरा में अभी तक कोरोना मरीजों की संख्या 12 थी, 6 नए केस के बाद यह बढ़कर 18 हो गई है। संक्रमण के लक्षण देखते हुए 28 जमातियों को अन्य जमातियों से प्रशासन ने पहले ही पृथक कर दिया था।
डीएम पीएन सिंह ने बताया कि आगरा में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। उन्होंने बताया कि अब तक 8 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है। बाकी का इलाज अभी जारी है। गुरूवार को नामनेर स्थित एसआर अस्पताल के संचालक पिता-पुत्र, जोकि मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं, के भी कोरोना संक्रमित पाये जाने की खबर आई|
सदस्यता लें
संदेश (Atom)