Top Ad 728x90

APNI KHABAR

शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

विकास दुबे Encounter में ढेर !

by
Image may contain: one or more people and text 

कानपुर के बिकरू गांव में सीओ सहित आठ पुलिस वालों की हत्या करने का आरोपी विकास दुबे एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया| गौरतलब है कि गुरूवार को नाटकीय ढंग से विकास की गिरफ्तारी उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर से की गयी थी| 

कहा जा रहा है कि शुक्रवार सुबह विकास को उज्जैन से सड़क के रास्ते कानपुर लेकर आ रही उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फ़ोर्स के काफ़िले की एक गाड़ी पलट गई| गाड़ी पलटने से कुछ पुलिस कर्मी घायल हुए और उन्हीं घायल पुलिस कर्मियों से हथियार छीनकर भागने की कोशिश विकास ने की, जिसके बाद पुलिस ने उसे मुठभेड़ में मार गिराया|

Top Ad 728x90