आगरा: शुक्रवार को 49 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं जोकि इस साल एक दिन में सर्वाधिक हैं। मार्च में 203 और अप्रैल के दो दिन में 64 मरीज मिल चुके हैं। 33 दिनों में कुल 267 मरीजों में से 23 दिनों में 57 और बीते दस दिनों में 210 मरीज संक्रमित पाए गए हैं।
शुक्रवार, 2 अप्रैल 2021
MISCELLANEOUS
आगरा: शुक्रवार को 49 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं जोकि इस साल एक दिन में सर्वाधिक हैं। मार्च में 203 और अप्रैल के दो दिन में 64 मरीज मिल चुके हैं। 33 दिनों में कुल 267 मरीजों में से 23 दिनों में 57 और बीते दस दिनों में 210 मरीज संक्रमित पाए गए हैं।
एक दिन में 49 कोरोना संक्रमित मिले; इस वर्ष एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा आंकडा
जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 173 हो गयी है।
आगरा: शुक्रवार को 49 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं जोकि इस साल एक दिन में सर्वाधिक हैं। मार्च में 203 और अप्रैल के दो दिन में 64 मरीज मिल चुके हैं। 33 दिनों में कुल 267 मरीजों में से 23 दिनों में 57 और बीते दस दिनों में 210 मरीज संक्रमित पाए गए हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें