Top Ad 728x90

APNI KHABAR

गुरुवार, 22 जुलाई 2021

AGRA: महिला और उसके तीन बच्चों की निर्मम हत्या

by

आगरा के कोतवाली क्षेत्र की कूंचा साधूराम वाली गली में एक महिला और उसके तीन बच्चों की निर्मम हत्या से सनसनी फ़ैल गयी। महिला रेखा राठौर (36), उसके बेटे वंश उर्फ टुकटुक (12), पारस (10) और बेटी माही (8) की हत्या बड़े ही निर्मम तरीके से कर दी गई। सामूहिक हत्याकांड की वजह अभी साफ नहीं हुई है। मृतका का दो साल पहले अपने पति से तलाक हो गया था और पति की दूसरी शादी हो चुकी है। तीनों बच्चे मां के साथ रहते थे।

गुरूवार सुबह कूचा साधू राम से कुछ लोग फुलट्टी चौकी पर पहुंचे। पुलिस को बताया कि मोहल्ले में एक मकान के दरवाजे बुधवार की दोपहर से खुले हुए हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची तो पाया कि  दो बच्चों के शव पलंग पर पड़े थे। महिला और एक बच्चे का शव फर्श पर पड़ा था। चारों के गले रेते गए थे। अलमारियां खुली पड़ी थीं। सामान बिखरा हुआ था।

 

 


AGRA: पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुआ डॉक्टर का अपहरणकर्ता ईनामी बदमाश और उसका साथी

by
फाइल फोटो
फाइल फोटो
आगरा में इनामी बदमाश बदन सिंह और उसका एक साथी पुलिस एनकाउंटर में मारा गया| बदन सिंह ने हाल ही में आगरा के एक नर्सिंग होम संचालक का अपहरण कर 5 करोड़ की फिरौती मांगने की साजिश रची थी| अस्पताल संचालक उमाकांत गुप्ता को पुलिस ने छुड़वा लिया गया था और बदन सिंह की घेराबंदी शुरू कर दी थी|

मंगलवार, 20 जुलाई 2021

कोरोनाकाल में ऑक्सीजन की कमी से नहीं मरा कोई !

by

Imaginary Photo
केंद्र सरकार ने कहा है कि कोविड महामारी के दौरान ऑक्सिजन की कमी से किसी के मरने की कोई सूचना किसी राज्य या केंद्रशासित प्रदेश से नहीं है। सरकार से पूछा गया था कि क्या यह सच है कि कोविड की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सिजन की भारी कमी होने के कारण बड़ी संख्या में मरीजों की मौत हुई। इसपर सरकार की ओर से स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉक्टर भारती प्रवीण पवार ने लिखित जवाब में कहा कि स्वास्थ्य राज्यों का विषय है और उनकी ओर से कोविड से हुई मौत की सूचना दी जाती है लेकिन इसमें भी ऑक्सिजन की कमी से किसी मौत की सूचना नहीं है।

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने राज्यसभा में ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों को लेकर सवाल किया था| इस पर जवाब आया कि कोरोना से होने वाली मौतों की जानकारी नियमित आधार पर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को देते हैं लेकिन किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश ने ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौत को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय को जानकारी नहीं दी है| ये भी कहा गया कि दूसरी लहर में पहली लहर की तुलना में ऑक्सीजन की डिमांड काफी बढ़ गई थी|

Top Ad 728x90