Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Monday, 18 July 2016

विवाद पर पश्चाताप को पहुँचे केजरीवाल के साथ जुड़ा एक और विवाद !

अरविंद केजरीवाल ने सिक्खों की धार्मिक भावनाएं कथित रूप से आहत करने के मामले में सोमवार सुबह स्वर्ण मंदिर जाकर बर्तन धो पाश्चाताप करने की कोशिश की। केजरीवाल ने कहा कि ‘मैं यहां AAP के घोषणाप्तर में अनजाने में हुई भूल पर सेवा कर माफी मांगने आया हूं। मेरा मन अब शांत है।’
अरविन्द केजरीवाल
लेकिन इसके साथ ही उनके साथ एक नया विवाद जुड़ गया| दरअसल कहा जा रहा है कि जो बर्तन केजरीवाल ने धोये वो पहले से ही धुले हुए थे ऐसे में केजरीवाल ने ये सबकुछ केवल मीडिया अटेंशन बटोरने के लिए किया|
गौरतलब है कि हाल में पार्टी के प्रवक्‍ता आशीष खेतान पर मैनिफेस्‍टो की धर्मग्रंथ से तुलना करने पर सिख समुदाय को आहत करने के लिए शिकायत दर्ज कराई गई थी। खेतान ने केजरीवाल की मौजूदगी में कहा था, ”यह हमारी बाइबल है, गीता है और गुरु ग्रंथ साहिब है।” इसके बाद सोशल मीडिया पर केजरीवाल और पार्टी की खूब आलोचना हुई थी। 

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90