जांच रिपोर्ट पर उठे सवाल
18 जून को प्रशासन द्वारा गठित दो सदस्यीय कमेटी और चार सदस्यीय डेथ आडिट कमेटी की जांच रिपोर्ट में कहा गया कि श्री पारस हॉस्पिटल में 16 मरीजों की मौत हुई है लेकिन किसी भी मरीज की मौत आक्सीजन की कमी के कारण नहीं हुई। रिपोर्ट की जानकारी होते ही लोगों ने रिपोर्ट को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया और तमाम तथ्यों को दरकिनार कर एकतरफा जाँच रिपोर्ट बनाने का आरोप लगाया|इसको लेकर सोशल मीडिया पोस्ट्स के माध्यम से लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया|
जांच जारी रहेगी, कर सकते हैं शिकायत
डीएम प्रभु एन सिंह का मीडिया से कहना है कि जिस भी पीडित की शिकायत आएगी,
उसकी जांच कराई जाएगी। पीडितों की शिकायतें न्यू आगरा थाने में भेज दी गई
हैं। पुलिस से भी शिकायत कर सकते हैं, आगे की विवेचना पुलिस द्वारा की
जाएगी।
0 comments:
Post a Comment