Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Saturday, 19 June 2021

श्री पारस हॉस्पिटल को क्लीन चिट: लोगों में आक्रोश

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने की आक्रोश भरी पोस्ट्स

आगरा के श्री पारस हॉस्पिटल संचालक डॉ अरिंजय जैन का सात जून को वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे कह रहे थे कि 25 अप्रैल को आक्सीजन न मिलने पर 26 अप्रैल को सुबह सात बजे पांच मिनट के लिए आक्सीजन बंद कर माकड्रिल की गई और 22 मरीज छंट गए, शरीर नीला पड गया। वायरल वीडियो मीडिया में सुर्खियां बनने के बाद हॉस्पिटल सील कर दिया गया और डॉ अरिंजय जैन पर महामारी अधिनियम में थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज करा दिया गया। सीएमओ डॉ आरसी पांडेय ने हॉस्पिटल का लाइसेंस निलंबित कर दिया।
जांच रिपोर्ट पर उठे सवाल
18 जून को प्रशासन द्वारा गठित दो सदस्यीय कमेटी और चार सदस्यीय डेथ आडिट कमेटी की जांच रिपोर्ट में कहा  गया कि श्री पारस हॉस्पिटल में 16 मरीजों की मौत हुई है लेकिन किसी भी मरीज की मौत आक्सीजन की कमी के कारण नहीं हुई। रिपोर्ट की जानकारी होते ही लोगों ने रिपोर्ट को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया और तमाम तथ्यों को दरकिनार कर एकतरफा जाँच रिपोर्ट बनाने का आरोप लगाया|इसको लेकर सोशल मीडिया पोस्ट्स  के माध्यम से लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया| 

जांच जारी रहेगी, कर सकते हैं शिकायत
डीएम प्रभु एन सिंह का मीडिया से कहना है कि जिस भी पीडित की शिकायत आएगी, उसकी जांच कराई जाएगी। पीडितों की शिकायतें न्यू आगरा थाने में भेज दी गई हैं। पुलिस से भी शिकायत कर सकते हैं, आगे की विवेचना पुलिस द्वारा की जाएगी।

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90