Agra: झरनानाला के जंगल में पति के सामने पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म के एक और आरोपित योगेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले पुलिस एक अन्य आरोपित गौरी राजपूत को बुधवार को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। दुष्कर्म में शामिल तीसरे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार दबिश दे रही हैं।
२९मार्च की शाम एत्मादपुर क्षेत्र निवासी महिला अपने पति के साथ मायके एत्माद्दौला आ रही थी। इसी दौरान झरना नाला के नज़दीक एत्माद्दुदौला निवासी तीनों आरोपितों, जोकि महिला को पहले से जानते थे, ने पति-पत्नी को घेरा और धमकी देकर झरना नाले के जंगल में ले जाकर पति के सामने उससे बारी-बारी से दुष्कर्म किया। उन्होंने डराकर पति-पत्नी की आपत्तिजनक फोटो भी अपने मोबाइल से खींची और इस घटना के बारे में किसी को न बताने की धमकी देकर दंपत्ति से दस हजार रूपये व कुंडल छीन भाग गए।
0 comments:
Post a Comment