Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Thursday, 22 July 2021

AGRA: पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुआ डॉक्टर का अपहरणकर्ता ईनामी बदमाश और उसका साथी

पुलिस और बदन सिंह के बीच मुठभेड़ बुधवार रात जगनेर इलाके में हुई|

फाइल फोटो
फाइल फोटो
आगरा में इनामी बदमाश बदन सिंह और उसका एक साथी पुलिस एनकाउंटर में मारा गया| बदन सिंह ने हाल ही में आगरा के एक नर्सिंग होम संचालक का अपहरण कर 5 करोड़ की फिरौती मांगने की साजिश रची थी| अस्पताल संचालक उमाकांत गुप्ता को पुलिस ने छुड़वा लिया गया था और बदन सिंह की घेराबंदी शुरू कर दी थी|

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90