दयाशंकर की माँ एवँ पत्नी की तहरीर पर हजरतगंज थाने में बसपा सुप्रीमो मायावती,
नसीमुद्दीन सिद्दीकी, रामअचल राजभर, मेवालाल गौतम समेत कुछ और बीएसपी
नेताओं के खिलाफ 120B, 153A, 504, 506 और 509 धाराओं में केस दर्ज कराया
गया है|
मायावती अपने कार्यकर्ताओं के साथ:
मायावती ने अपने
कार्यकर्ताओं का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने दयाशंकर को महिला के अपमान
का अहसास कराने के लिए अपशब्द कहे जिससे वो आगे कभी ऐसा शब्दों का प्रयोग
ना करें| उन्होंने यह भी कहा कि अगर दयाशंकर की मां, पत्नी और बेटी मीडिया में
उनके बयान की निंदा करते तो उऩके खिलाफ कुछ नहीं होता|
दयाशंकर की पत्नी का पलटवार:
दयाशंकर की
पत्नी स्वाति सिंह ने कहा अगर बसपा के लोग मेरा कत्ल कर दे और कहें कि सबक
सिखाने के लिए किया तो क्या मायावती तब भी उनका समर्थन करेंगी| स्वाति
सिंह ने कहा, ”उनके परिवार को क्यों निशाना बनाया जा रहा है? आखिर उनकी
12 साल की बेटी, 80 साल की मां और उनकी क्या गलती है? उन्होंने यह आरोप भी
लगाया कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है और उन्हें सुरक्षा
चाहिए| साथ ही उन्होंने कहा कि उनका वास्ता कभी राजनीति से नहीं रहा तो
उनके परिवार की महिलाओं को क्यों निशाना बनाया जा रहा है|”
0 comments:
Post a Comment