जींद: हरियाणा
के जींद में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है| अपनी बेटी से लगातार
छेड़खानी और उसको अगवा कर लेने की धमकी से तंग आकर पिता ने खुदकुशी कर ली,
जबकि पिता की मौत की खबर सुन बेटी ने खुद को आग लगा ली| उसे रोहतक के
पीजीआई में गंभीर हालत में दाखिल कराया गया|khabar.ndtv.com पर प्रकाशित खबर के अनुसार- जींद के एक गांव की 11वीं की एक छात्रा को लड़का तंग किया करता है| वह
लड़की को जबरन ब्याह के लिए मजबूर कर रहा था| लड़की की चाची ने बताया कि
पिता की मौत की सूचना बेटी को मिली तो उसने मिट्टी का तेल छिड़क कर ख़ुद को
जला लिया| पुलिस ने परिवारवालों के बयान के आधार पर अब इस मामले की जांच
शुरू कर दी है|
हरियाणा में बेटियों को लेकर मुहिम खूब चलाई जा रही है, लेकिन जमीन पर इसकी हकीकत क्या है, यह ऐसी घटनाएं बताती हैं|
हरियाणा में बेटियों को लेकर मुहिम खूब चलाई जा रही है, लेकिन जमीन पर इसकी हकीकत क्या है, यह ऐसी घटनाएं बताती हैं|
0 comments:
Post a Comment