Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Tuesday, 16 August 2016

कथित तौर पर देशविरोधी नारों के मामले में एमनेस्टी इंटरनेशनल पर देशद्रोह का मामला दर्ज!

मानवाधिकार के लिए काम करने वाली अंतराष्ट्रीय संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल द्वारा बंगलुरु में आयोजित किये गए एक कार्यक्रम में कथित तौर पर देशविरोधी नारे लगाये जाने की शिकायत के बाद पुलिस ने राजद्रोह का केस दर्ज किया है| आरोप है कि शनिवार को यहां कश्मीरी छात्रों ने ‘आजादी’ और पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की थी| 
क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने कथित तौर पर ‘आजादी समर्थक’ कश्मीरियों द्वारा ‘आजादी’ के नारे लगाए जाने के सिलसिले में एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया के खिलाफ सोमवार को एफआईआर दर्ज की| एमनेस्टी इंटरनेशनल के खिलाफ देशद्रोह समेत 5 धाराओं में केस दर्ज किया गया है| पुलिस ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर एफ़आईआर दर्ज की| शिकायत में शनिवार को ''ब्रोकन फैमिलीज़'' के नाम से रखे गए सेमिनार में आयोजकों और भाग लेने वालों पर देशद्रोह के नारे लगाने के आरोप लगाए गए हैं| शनिवार को बेंगलूरु में आयोजित एमनेस्टी इंटरनेशनल के एक कार्यक्रम में कई कश्मीरी परिवारों को बुलाया गया था|
कहा जा रहा है कि ‘आजादी समर्थक’ कश्मीरियों में अधिकतर युवा और छात्र थे और उनकी कश्मीरी पंडितों के उस नेता के साथ गर्मागम बहस हुयी थी जिन्होंने भारतीय सेना की सराहना की थी| कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कल कहा था कि इसमें शामिल लोगों की पृष्ठभूमि और इरादे की जांच की जाएगी|

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90