Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Thursday, 4 August 2016

पाकिस्तान में बोले राजनाथ-"आतंकवादी को शहीद न बतायें", सार्क बैठक में दिए इस भाषण का पाकिस्तानी चैनलों ने नहीं किया प्रसारण

सार्क सम्मेलन में भाग लेने के लिए पाकिस्तान पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकियों का महिमामंडन नहीं होना चाहिए, आतंकवादी को शहीद न बताएं| आतंकवाद अच्छा या बुरा नहीं होता| आतंकवाद के हमदर्द देशों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, सिर्फ निंदा काफी नहीं है| राजनाथ सिंह के इस भाषण को पाकिस्तान के चैनलों पर प्रसारित नहीं किया गया| एनडीटीवी इंडिया की वेबसाइट पर डाली गयी खबर के अनुसार भारतीय मीडिया को भी राजनाथ सिंह का भाषण रिकॉर्ड करने से रोका गया, लेकिन जब नवाज शरीफ ने भाषण दिया तो उनका भाषण सभी चैनलों ने दिखाया| 
भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में जारी तनाव दक्षेस के गृह मंत्रियों के सम्मेलन में उस समय साफ तौर पर देखने को मिला, जब गृहमंत्री राजनाथ सिंह का आज अपने पाकिस्तानी समकक्ष चौधरी निसार अली खान से आमना-सामना हुआ| दोनों नेताओं ने बमुश्किल ही एक-दूसरे से हाथ मिलाए| हाथ मिलाने के नाम पर दोनों नेताओं ने मुश्किल से एक दूसरे के हाथों को छुआ भर|
इससे पूर्व राजनाथ सिंह के पाकिस्तान पहुंचते ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पुराना कश्मीर राग छेड़ दिया है| 
www.facebook.com/khabarapni

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90