Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Monday, 15 August 2016

आतंकी बुरहान के गाँव में सेना के जवान ने पाक का झंडा उतार फहराया तिरंगा

दक्षिण कश्‍मीर के त्राल में रविवार को एक जवान ने तिरंगा फहराने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी।

65 से 80 फीट ऊंचे टॉवर पर फहराया तिरंगा-
दरअसल यहां एक जवान एक मोबाइल टॉवर पर लगे पाकिस्‍तान को झंडे को उतारने के लिए 65 से 80 फीट की ऊंचाई पर चढ़ गया। यह घटना सेना के साथ मुठभेड़ में मारे गए आतंकी बुरहान वानी के क्षेत्र त्राल की है। 

पाक के झंडे की जगह फहराया तिरंगा-
 कुछ अलगाववादियों ने पाकिस्‍तान के स्‍वतंत्रता दिवस पर इस मोबाइल टॉवर पर पाकिस्‍तान का झंडा लहरा दिया था। लेकिन, इस जवान  ने बिना डरे, बिना किसी हादसे की परवाह किए मोबाइल टॉवर पर पाक के झंडे की जगह तिरंगा लहराने की ठान ली और आज आजादी दिवस पर इस जवान ने वहां तिरंगा फहराया।

ड्रोन कैमरे से कैद तस्‍वीर-
राष्‍ट्रीय राइफल्स के इस जवान ने पहले अपने कमांडिंग अफसर से इजाजत मांगी और फिर बिना अपनी जान की परवाह किए वह टॉवर पर चढ़ गया और तिरंगा फहराया। इस पूरे क्रम को बाकायदा ड्रोन कैमरे में भी कैद किया गया।

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90