प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर की तमाम समस्याओं के लिए
सीमा पार आतंकवाद को जिम्मेदार ठहराते हुए कश्मीर मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों द्वारा एक स्वर और
भावना व्यक्त करने पर खुशी जताई| सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने
कहा, पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाला कश्मीर भी हमारा है|
पीएम ने कहा, 'मैं सभी राजनैतिक दलों के नेताओं का आभारी हूं कि उन्होंने
जम्मू और कश्मीर के इलाकों में मौजूदा स्थिति के प्रति अपनी चिंता व्यक्त
की है| लोकतंत्र द्वारा पिछले छह दशकों से पोषित समृद्ध परंपरा हमारे देश
की एकता और अखंडता की सबसे बड़ी ताकत रही है| कुछ मुद्दों पर हमारे बीच कुछ
मतभेद हो सकते हैं, लेकिन जब देश की अखंडता और संप्रभुता की बात आती है तब
हम एकजुट रहते हैं|' पीएम ने कहा, आज जब हम जम्मू-कश्मीर की बात करते हैं, तो हमें जम्मू-कश्मीर
राज्य के चार भागों जम्मू, कश्मीर-घाटी, लद्दाख, और पाक-अधिकृत कश्मीर की
बात करनी चाहिए|
पीएम ने आगे कहा, "जम्मू व कश्मीर में हाल ही में हुई घटनाओं से हर भारतीय
की तरह, मेरे हृदय को भी काफी गहरा दुख पहुंचा है| मुझे यह देखकर बहुत दुख
होता है कि बच्चे अपनी पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं, सेब का उत्पादन मंडियों
तक पहुँच नहीं पा रहा, दुकानदारों की दैनिक आमदनी नहीं हो रही है और सरकारी
कार्यालय लोकहित के कार्य नहीं कर पा रहे हैं| इस स्थिति से सबसे अधिक
गरीब प्रभावित है| चाहे कोई भी हताहत हो, आम जन हों या फिर सेना दुःख हम सब को होता है| उनके
परिवारों के साथ मेरी पूरी सहानुभूति है| घायल हुए लोगों को बेहतर
स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं और साथ ही हम जल्द से जल्द
घाटी में शांति स्थापित करना चाहते हैं ताकि यहां के लोग अपना सामान्य जीवन
जी सकें, अपनी रोजी-रोटी कमा सकें, अपने बच्चों को पढ़ा सकें और रात में
सुकून से सो सकें|"
0 comments:
Post a Comment