रियो में भारत की बेटियों का शानदार प्रदर्शन जारी है| पहलवानी में पदक जीत चुकीं साक्षी मालिक के बाद भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु ने ब्राजील की
मेजबानी में खेले जा रहे ओलंपिक खेलों में गुरुवार को महिला एकल वर्ग के
फाइनल में प्रवेश कर लिया और भारत को बैडमिंटन में पहला ओलंपिक स्वर्ण
हासिल करने की उम्मीद जगा दी। रियोसेंटर पवेलियन-4 में खेले गए सेमीफाइनल
मुकाबले में सिंधु ने छठी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जापान की निजोमी ओकुहारा
को सीधे गेमों में 21-19, 21-10 से हराते हुए फाइनल का टिकट पक्का कर लिया।
फाइनल में सिंधु का सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त स्पेन की कैरोलिना
मारिन से होगा। सिंधु अब अगर फाइनल मैच हार भी जाती हैं तो भी उनका रजत पदक
पक्का है, जो भारत का ओलंपिक में बैडमिंटन का पहला रजत पदक होगा। साथ ही वो
पहली महिला एथलीट बन जाएंगी जो भारत के लिए रजत अथवा स्वर्ण जीतेंगी।
Her walk like a tigress is enough to scare the opponent, Sakshi Malik, the first Indian female wrestler to win a medal at the Olympics 2016.
ReplyDelete