Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Wednesday, 21 September 2016

ताजनगरी भी बनेगी स्मार्ट सिटी,26 अन्य शहर भी लिस्ट में हुए शामिल

स्मार्ट सिटी के लिए मंगलवार को जारी हुई लिस्‍ट में यूपी के 3 शहरों आगरा, कानपुर और वाराणसी को शामिल किया गया है। बता दें, कुल 12 राज्यों के 27 शहर स्मार्ट सिटी के लिए चुने गए हैं। इससे पहले दूसरी लिस्ट में लखनऊ का नाम भी शामिल किया गया था। 
63 में से चुना गया 27 शहरों को...
- स्‍मार्ट सिटी के दूसरे दौर के लिए हुए कॉम्‍पीटिशन में 63 शहरों ने हिस्‍सा लिया, जिसमें 27 को सिलेक्ट किया गया।
- इनमें महाराष्‍ट्र के 5, कनार्टक, तमिलनाडु के 4-4, यूपी के 3, पंजाब, राजस्‍थान, एमपी के 2-2 और आंध्र प्रदेश, सिक्किम, नगालैंड, ओडि‍शा, गुजरात के एक-एक शहर शामिल हैं।
- नरेंद्र मोदी की कॉस्टीट्यून्सी बनारस भी लिस्ट में है। यूपी के 3 और पंजाब के दो शहरों को लिस्ट में जगह दी गई है। बता दें, इन दोनों राज्यों में अगले कुछ महीनों में असेंबली इलेक्शन होने वाले हैं।

लास्ट फेज में चुने जाएंगे 40 शहर...
- बता दें, लास्ट फेज के लिए 40 और शहरों को चुना जाना है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि जो शहर बच गए हैं, उन्हें ही प्रोजेक्ट के लिए क्वालिफाई मान लिया जाएगा।
- उन्हें भी कॉम्पिटीशन में हिस्सा लेना होगा और जनवरी तक प्लान मिनिस्ट्री को भेजने होंगे।
- मिनिस्ट्री के पैरामीटर्स पर खरा उतरने के बाद ही उन्हें स्मार्ट सिटी का दर्जा दिया जाएगा। 
- स्‍मार्ट सिटी प्‍लान के तहत 60 शहरों के लिए कुल 1,44,742 करोड़ रुपए का इन्‍वेस्‍टमेंट प्रपोज्‍ड है। इन शहरों को 200 करोड़ रुपए पहले साल, अगले तीन साल 100 करोड़ रुपए विकास के लिए मिलेंगे।

49 शहरों में से चुने जाएंगे 40 शहर
- सरकार ने पहले 7 राजधानियों को भी कॉम्पिटीशन में शामिल होने का न्‍योता दिया था। रायबरेली और मेरठ भी कॉम्पिटीशन में शामिल होंगे।
- संभावित स्मार्ट सिटीज की लिस्ट में 109 शहर हो चुके हैं। इनमें से 100 सिटीज को ही फाइनल किया जाना है।
ये 27 शहर बनेंगे स्‍मार्ट
राज्‍य शहर
यूपी- आगरा, कानपुर, वाराणसी 
महाराष्‍ट्र- औरंगाबाद, कल्‍याण, डोम्बिवली, नासिक, ठाणे
कर्नाटक- हुबली धारवाड़, मंगलूरू, शिवमोगा, तुमकुर 
तमिलनाडु- मदुरै, वेल्‍लोर, सलेम, तंजावर 
पंजाब- जालंधर, अमृतसर 
राजस्‍थान- अजमेर, कोटा 
एमपी- ग्‍वालियर, उज्‍जैन 
आंध्र प्रदेश- तिरुपति 
सिक्किम- नमाची 
नागालैंड- कोहिमा 
ओडिशा- राउरकेला 
गुजरात- वडोदरा
-
(भास्कर डॉट कॉम से)

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90