बीजेपी
से अलग हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने नई पार्टी का ऐलान करते हुए कहा उसे इंकलाबी आवाज बताते हुए कहा कि
आवाज-ए-पंजाब का मकसद बेहाल पंजाब को खुशहाल करना है| यह पार्टी सिखाती है कि जुल्म करना पाप है, लेकिन उसे सहना उससे भी बड़ा
पाप है| "जीतेगा पंजाब, जीतेगी पंजाबियत, जीतेगा हर पंजाबी हमारा नारा होगा", लोग सरकार में बदलाव चाहते हैं, ऐसा नेता चाहते हैं जो कमजोरी को
ताकत में तब्दील कर दें इसलिए पंजाब को बदलने की चाहत रखने वाले नेता एक साथ
आएं|
इस नई पार्टी में नवजोत सिंह के साथ पूर्व अकाली दल विधायक परगट सिंह और लुधियाना से निर्दलीय विधायक सिमरजीत सिंह बैंस भी शामिल हैं| साथ ही आम
आदमी पार्टी से निकाले गए सुच्चा सिंह छोटेपुर, जोकि आप के
राज्य संयोजक थे, को साथ जोड़ यह पार्टी अपने संगठन को मज़बूत
करने में मदद मिलती देख रही है|
0 comments:
Post a Comment