जैन मुनि तरुण सागर पर आपत्तिजनक ट्वीट कर धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में
फंसे आम आदमी पार्टी से जुड़े रहे बॉलीवुड संगीतकार विशाल डडलानी को आज सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली|
कोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई से मना कर दिया|
उनके
खिलाफ देश भर में शिकायतें दर्ज कराई गई हैं| हरियाणा के अंबाला में पुलिस
ने एफआईआर भी रजिस्टर कर लिया है|
सुप्रीम कोर्ट में विशाल की ओर से दलील दी
गई कि उन्हें राजनीतिक वजहों से निशाना बनाया जा रहा है| डेरा सच्चा सौदा
के गुरमीत राम रहीम का मज़ाक बनाने वाले कॉमेडियन कीकू शारदा की तरह उन्हें
भी अचानक गिरफ्तार किया जा सकता है| उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द किया
जाए और गिरफ्तारी पर रोक लगाई जाए|
ददलानी की मांग को नकारते हुए सुप्रीम
कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने या कोई और राहत देने से मना कर दिया|
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उन्हें एफआईआर के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल
करनी चाहिए|
मामला 26 अगस्त को जैन मुनि तरुण सागर के
हरियाणा विधानसभा में प्रवचन देने से जुड़ा है| इस प्रवचन के बाद विशाल ने
दिगंबर जैन संत की नग्नता पर विवादित ट्वीट किया था| इसे लेकर बवाल मचने के
बाद आम आदमी पार्टी ने उनके बयान से किनारा कर लिया| धार्मिक भावनाएं आहत करने और
समाज में वैमनस्य फ़ैलाने के लिए लगने वाली आईपीसी की धाराओं 153A और 295A
के तहत दर्ज हुई है|
0 comments:
Post a Comment