Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Wednesday, 2 November 2016

पूर्व सैनिक की आत्महत्या पर राजनीति गरमाई, राहुल गांधी-मनीष सिसोदिया हिरासत में लिए जाने के बाद छोड़े गये!

वन रैंक, वन पेंशन के मुद्दे पर कथित तौर पर आत्महत्या करने वाले एक पूर्व सैनिक के परिवार के सदस्यों को हिरासत में लेने की निंदा करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली पुलिस कर्मियों के एक दल से कहा कि क्या आप शर्मिंदगी महसूस नहीं कर रहे हैं ? वह एक पूर्व सैनिक का बेटा है.. और आप उसे गिरफ्तार कर रहे हो ? मंदिर मार्ग पुलिस थाने में बनाये गए एक वीडियो में कांग्रेस नेता को उस समय दिल्ली पुलिस कर्मियों के एक दल पर आक्रोशित होते दिखाया गया है जब ओआरओपी के मुद्दे पर आत्महत्या करने वाले पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल के कुछ संबंधियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
 
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उस समय हिरासत में ले लिया गया जब वह कथित तौर पर आत्महत्या करने वाले पूर्व सैनिक के परिवार वालों से मिलने के लिए आरएमएल अस्पताल में घुसने का प्रयास कर रहे थे। उन्हें बाद में रिहा कर दिया गया। ग्रेवाल के पु़त्र और भाई की ओर इशारा करते हुए राहुल ने उनकी रिहाई की मांग की और इन लोगों को हिरासत में लिये जाने को ‘शर्मनाक’ करार दिया। जब एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मृतक के परिवार के सदस्यों को रिहा करने के उनके आग्रह को अस्वीकार कर दिया तब राहुल गांधी ने उनसे पूछा, 'आपका नाम क्या है ? क्या आप सोचते हैं कि भारत के शहीद के परिवार को गिरफ्तार किया जाना चाहिए ? क्या आपको शर्मिंदगी महसूस नहीं होती है ?’’
 
हरियाणा के भिवानी जिले के निवासी पूर्व सैनिक ग्रेवाल ने मंगलवार को जनपथ पर सरकारी इमारत के पीछे लॉन में कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक के पु़त्र ने कहा कि ग्रेवाल सुसाइड नोट छोड़ गए थे। ग्रेवाल के परिवार के एक सदस्य ने आरोप लगाया कि जब परिवार सदमे की हालत में था तब पुलिस ने उनके साथ हाथापाई की। राहुल को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई जहां ग्रेवाल का शव रखा गया था।
 
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी अस्पताल के बाहर हिरासत में ले लिया गया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी आरएमएल अस्पताल पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाया कि वे वन रैंक, वन पेंशन के मुद्दे पर झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि ओआरओपी को लागू कर दिया गया है और सैनिक इसे लागू करने की मांग करते हुए मर रहे हैं। इसका अर्थ हुआ कि प्रधानमंत्री झूठ बोल रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90