Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Thursday, 8 December 2016

नोटबंदी- क्या 50दिन में राहत की बात सिर्फ एक जुमला?

नोटबंदी पर प्रधानमंत्री ने खुद जनता से 50 दिन की मोहलत मांगी, और वादा किया कि 50 दिन के अंदर,  यानी की 30 दिसंबर तक जनता को नकदी से हो रही परेशानी से निजात मिल जाएगी। लेकिन पीएम मोदी का ये बड़ा वादा अब सवालों के घेरे में है, क्यूँकि नोटबंदी को एक माह होने के करीब है, लेकिन समस्या कम होती नहीं दिखाई दे रही है|
ना तो बैंक और ना ही एटीएम लोगों को समुचित राहत दे पा रहे हैं| कतार कम होने का नाम नहीं ले रही| उद्योगों पर नोटबंदी का असर दिखने लगा है| मजदूर वर्ग बेहाल हो रहा है| किसान भी दुविधा में दिखाई दे रहे हैं| जेटली जी कह चुके कि समस्या थोड़ा लंबा खिंच सकती है| ऐसे में अब सवाल यही कि क्या वादा जुमला बन जाएगा?

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90