विधानसभा चुनावों से पहले सपा में मची हलचल थमती नज़र नहीं आ रही है| टिकट बँटवारे में अपने करीबियों का पत्ता काटे जाने से मुख्यमंत्री अखिलेश व्यथित बताये जा रहे हैं| मीडिया ख़बरों के अनुसार टिकट बँटवारे में किनारे किये गये अखिलेश समर्थित उम्मीदवार बात न बनने की दशा में चुनाव में अलग से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने के विकल्प पर भी विचार कर रहे हैं|
इससे पहले आज अखिलेश के घर के बाहर जुटे समर्थकों ने नारे लगाए कि वे अखिलेशवादी है। पार्टी के नेता अशफाक अली खां ने कहा कि हम मैदान छोड़कर भागने वाले नहीं है। अभी मुख्यमंत्री का फैसला आयेगा। विधायकों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनसे चुनाव लड़ने की तैयारी करने को कहा है। जल्द ही मुख्यमंत्री जी इस बारे में बताएंगे। अब हम लोग चुनाव लड़ने के लिए क्षेत्र में जा रहे हैं।
समर्थकों ने कहा कि मुलायम हमारे आदर्श हैं पर प्रदेश की जनता को अखिलेश की जरूरत है। उनके खिलाफ साजिश की जा रही है।
0 comments:
Post a Comment