करीब 13 लाख की तादाद वाली थल सेना और करीब डेढ़ लाख कर्मियों की वायुसेना को शनिवार को 'नए सेनापति' मिल गए| थल सेना की कमान जनरल विपिन रावत को मिल गई है| निवर्तमान सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग ने रावत को कमान सौंपी| इससे पहले सुहाग ने अंतिम बार सेना की ओर से दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर निरीक्षण किया और मीडिया से बात करते हुए कहा कि सेना ने इस साल सबसे ज्यादा आतंकियों को ढेर किया| उन्होंने बताया कि 2012 में 67, 2013 में 65 और इस साल 141 आतंकी जम्मू-कश्मीर में मारे गए हैं|
वायुसेना की कमान एयर चीफ मार्शल बीएस धनोवा को सौंपी गई है| निवर्तमान वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरुप राहा ने धनोवा को यह कमान सौंपी|
0 comments:
Post a Comment