Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Monday, 13 March 2017

Agra: सत्ता का सुरूर- पुलिस से भिड़े भाजपाई !

आगरा के पिनाहट में भाजपा नेता के पुत्र ने नशे में पुलिस के साथ गाली गलौज कर दी। इस पर पुलिस उसे ले जाने लगी, यह देख भाजपाइयों ने थाना घेर लिया और पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई कर दी। बचाव में पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। मौके पर कई थानों का फोर्स पहुंचा तब भाजपाई शांत हुए। पुलिस पर हमले में कई पुलिसवाले घायल बताये गए हैं।
प्रतीकात्मक तस्वीर(File Photo)
हिंदी दैनिक "हिन्दुस्तान" की वेबसाइट पर प्रकाशित खबर(http://www.livehindustan.com/news/uttarpradesh/article1-bjp-workders-entered-in-agra-police-station-and-beaten-policemen-738214.html) के अनुसार भाजपा नेता के पुत्र ने पुलिस से गाली गलौज की और इसके बाद उसे पकड़ कर थाने लाते समय भाजपाइयों ने थाना परिसर के अंदर पथराव कर दिया। मुंशी व पुलिसकर्मियों को थाने के अंदर दौड़ा कर पीटा। पुलिसकर्मियों पर बरसाई लाठियां। पुलिस को बचाव में फायरिंग करनी पड़ी। घटना से कस्बे में भगदड़ मच गई और बाजारों को कर दिया गया। बवाल से निपटने के लिए पीएसी बुलानी पड़ी, फिलहाल मामला शांत है। भाजपाइयों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90