थाना न्यू आगरा के अंतर्गत सीताराम कॉलोनी फेस द्वितीय (बल्केश्वर) निवासी रामकुमार अग्रवाल का चौबेजी का फाटक में ली पायल के नाम से चांदी का कारोबार है। रामकुमार अग्रवाल रविवार रात्रि में अपनी दुकान बंद करके नौकर युगल के साथ एक्टिवा पर घर जा रहे थे। लंगड़े की चौकी से आगे बल्केश्वर में छोटे गुरुद्वारे के पास पहुंचे ही थे कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उनमें से एक ने रामकुमार अग्रवाल पर तमंचे से फायर कर दिया। नौकर युगल उन्हें लेकर अस्पताल पहुँचा लेकिन तब तक रामकुमार की मौत हो चुकी थी।
घटना की खबर मिलते ही व्यवसायी व राजनीतिक दलों के लोग जुटने शुरू हो गए। बताया जा रहा है कि एसएसपी डॉ. प्रीतिन्दर सिंह ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए बल्केश्वर चौकी इंचार्ज अश्वनी कुमार द्विवेदी को निलंबित कर दिया है।
घटना की खबर मिलते ही व्यवसायी व राजनीतिक दलों के लोग जुटने शुरू हो गए। बताया जा रहा है कि एसएसपी डॉ. प्रीतिन्दर सिंह ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए बल्केश्वर चौकी इंचार्ज अश्वनी कुमार द्विवेदी को निलंबित कर दिया है।
0 comments:
Post a Comment