बहराइच: थाना फखरपुर क्षेत्र के बुबकापुर में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (एसीएमओ) डॉ. जेएन मिश्रा के फार्म हाउस पर गोशाला की आड़ में गोमूत्र व अवशेषों से अवैध दवाओं के बनाने का मामला सुर्खी में आने के बाद शनिवार को जगह-जगह फार्म हाउस खोदवाकर 38 गायों के अस्थिपंजर बरामद किए गए हैं। अस्थिपंजरों का सीवीओ डॉ. बलवंत के नेतृत्व में आठ पशु चिकित्सकों के पैनल ने अंत्य परीक्षण किया। बिसरा को जांच के लिए लखनऊ विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेज दिया गया है। इस दौरान आयुर्वेद दवाओं व बिस्कुट की खेप भी बरामद हुई है। ड्रग इंस्पेक्टर ने बरामद दवाओं का सैंपल ले लिया है।
बहराइच-लखनऊ मार्ग स्थित मरौचा के निकट बुबकापुर गांव में एसीएमओ के फार्म हाउस पर हिंदू युवा वाहिनी (हियुवा) की शिकायत पर शुक्रवार देर शाम प्रशासन व पुलिस की टीम ने छापामारी की थी। इस दौरान 50 गायें जिंदा बरामद की गई थी। अवैध ढंग से बनाई जा रही दवाएं एवं उपकरण भी बरामद हुए थे। पुलिस ने फार्म हाउस को सीज करके अपने कब्जे में ले लिया था और मौके पर फोर्स तैनात कर दी गई।
एएसपी शहर दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार को फार्म हाउस में दफनाई गई गायों के अस्थिपंजरों को निकाला गया। डीएम ने कहा कि पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है। तथ्य प्रकाश में आने के बाद कार्रवाई को बढ़ाया जाएगा।
एसीएमओ बोले
एसीएमओ डॉ. जेएन मिश्रा ने अपना बचाव करते हुए कहा कि दुर्बल व बीमार गायों को आसपास के लोग उनकी गौशाला में छोड़ जाते थे। सेवासहाय के बाद अगर गायों की मौत हो जाती थी तो उन्हें फार्म हाउस में ही मिट्टी दे दी जाती थी। वे बताते हैं कि उन्होंने कोई फैक्ट्री नहीं खोली है और न ही दवाओं के व्यापार की कोई पुष्टि कर सकता है।
0 comments:
Post a Comment