Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Monday, 10 July 2017

जियो के डेटाबेस में सेंधमारी, कस्टमर्स की निजी जानकारियाँ हुयी लीक !

एक बड़े खबर यह है कि कथित तौर पर रिलायंस जियो के कस्टमर्स की निजी जानकारियाँ काफी देर तक एक वेबसाईट के माध्यम से देखी जाती रहीं... जियो ने इस मामले में जाँच की बात कही है|

समाचार चैनल "आज तक" की न्यूज़ वेबसाइट पर छपी खबर के अनुसार- 
रिलायंस जियो का यूजर डेटाबेस कथित तौर पर लीक हो गया. एक थर्ड पार्टी वेबसाइट पर रिलायंस जियो का नंबर दर्ज करने पर उससे जुड़ी जानकारी सामने आने लगी.
रिलायंस जियो के 100 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं और डेटा लीक के बाद करोड़ों कस्टमर्स पर खतरा बना हुआ है. क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक कस्टमर्स के डीटेल्स लीक हुए हैं.
इस वेबसाइट पर लीक हुए कस्टमर्स डीटेल
Magicapk नाम की एक वेबसाइट पर जियो के कस्टमर्स डेटा लीक हुए हैं. इस वेबसाइट पर क्लिक करने से यहां एक ऑप्शन दिया गया जिसमें जियो नंबर डालने के लिए कहा गया. जियो नंबर एंटर करते ही इसमें उस सिम से जुड़ी जानकारियां आसानी से सामने आ गईं.
लीक हुई जानकारियों में कस्टमर का पूरा नाम, मोबाइल नबर, ईमेल आईडी, सर्कल आईडी, सिम ऐक्टिवेशन टाइम और डेट सहित आधार नंबर भी शामिल हैं. हालांकि हमने जब इसे चेक किया तो इसमें आधार नंबर छोड़कर दूसरी सभी जानकारियां मिली. यह वेबसाइट भारत की ही है और फिलहाल यह साफ नहीं है कि इसे रिलायंस जियो अपने कस्टमर्स डेटा बेस के लिए यूज करती थी या नहीं.
ऐसा कई घंटों तक चलता रहा जिसके बाद उस वेबसाइट को सस्पेंड कर दिया गया. हालांकि रिलायंस जियो की तरफ से बयान आया है कि उस वेबसाइट की कई प्रमाणिकता नहीं है और ये गलत है. कंपनी ने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी.

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90