Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Monday, 30 July 2018

साल बीते, सरकारें बदलीं, रुपयों का बन्दरबांट हुआ... लेकिन मिनी स्टेडियम नहीं हुआ तैयार !

करोड़ों रूपये डकार लिए गये

किरावली: भाजपा सरकार के समय में ऐलान हुआ था मिनी ग्रामीण स्टेडियम के निर्माण का| लेकिन दो दशक से भी अधिक का समय बीत जाने के बावजूद इसका निर्माण पूरा नहीं हो सका है| करोड़ों रूपये जो इस स्टेडियम के नाम पर आवंटित हुए उनका कुछ पता नहीं| रुपयों के बन्दरबांट और घोटाले की जाँच का आश्वासन जनता को दिया गया किन्तु हुआ कुछ नहीं| उचित संसाधनों के अभाव में स्टेडियम में आने वाले खिलाडियों के हाथ निराशा ही लगती है|
(हिंदी दैनिक "अमर भारती" में प्रकाशित खबर) 

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90