
भाजपा सांसद एवँ एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया शुक्रवार को अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में संसद की प्रतिकृतिनुमा केक काटकर विवादों में आ गए हैं| कुछ तस्वीरें एवँ वीडियो मेनस्ट्रीम और सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, और उनके आधार पर सांसद की आलोचना की जा रही है|
किंतु एक वीडियो और भी वायरल हुआ जिसमें दिखाई दे रहा है कि केक काटने से पहले स्वयँ सांसद ने संसद की प्रतिकृतिनुमा उस केक पर से राष्ट्रध्वज एवँ अन्य संबंधित चीजें हटाकर केक को एक सामान्य केक में परिवर्तित कर लिया था। सांसद समर्थकों द्वारा कहा जा रहा है कि केवल एक हिस्सा दिखाकर सांसद के खिलाफ भ्रामक प्रचार किया जा रहा है।